भीलवाड़ा में चोर गिरोह का खुलासा 4 गिरफ्तार, आभूषण व 8 वाहन बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा जिले के पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने चांदी के आभूषण तथा चुराए हुए 8 बड़े वाहन बरामद किए हैं गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने अब तक करीब 4 दर्जन चोरी की वारदातें की हैं और सभी आरोपी पड़ोसी जिले चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं ।

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंदा ने आज शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने इस चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि शहर सहित जिलेभर में होने वाली चोरी की वारदातें का वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए इन चोरियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गजेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में सीओ सदर रामेश्वर प्रसाद सीओ मांडलगढ़ विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कई गई इस टीम में छानबीन और साइबर की मदद से गिरोह का खुलासा करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया ।

गिरफ़्तार गिरोह के सदस्य

1. रतन उर्फ रतनिया (20) पिता नरसिंह कंजर निवासी मेघनिवास, थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ़, 2. प्रकाश (23) पिता नरसिंह कंजर निवासी मेधनिवास, थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ़, 3. सन्या उर्फ समीर (21) पिता प्रहलाद कंजर निवासी मेघनिवास, थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ़, 4. प्रहलाद (30) पिता मोहन सिंह राजपूत निवासी अमरतिया थाना पारसौली  जिला चितौड़गढ़ को गिरफ़्तार किया।

चोरी एवं नकबजनी का बरामद माल

सोने एवं चांदी के आभूषण  (सोने की रामनवमी 1, सोने के मांदलिया 4, सोने की अंगूठी 3, सोने के पुचा 1 जोड़ी, सोने के टॉप्स 2 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 1, सोने के कानों की मुर्की 1 जोड़ी, चांदी की पायजेब जोड़ी 2, चाँदी के सिक्के 11
ट्रैक्टर- 3, मोटरसाईकिल- 3, पिकअप- 1, बोलेरो- 1 बरामद किए गए हैं ।।

एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों में करीब 42 से अधिक मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम