भीलवाड़ा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने फुटबाल को किक मार कर दिया कोरोना का संदेश

Bhilwara news । भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर और शहर अध्यक्ष विक्की ब्यावट के नेतृत्व में एक अनूठे तरीके से फुटबाल को किक मारकर कोरोन भगाने का संदेश दिया ।

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मांग की की भीलवाड़ा में भी अब कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने की अत्यंत आवश्यकता है इसलिए एक नई रणनीति और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए भीलवाड़ा के चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया जाए प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोनावायरस के संक्रमण के मरीजों को निशुल्क इलाज दिया जाए ।

भीलवाड़ा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने फुटबाल को किक मार कर दिया कोरोना का संदेश

कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंईउश लखाने के लिए एनएसयूआई ने एक अनूठे तरीकों को अपनाया गया और कोरोनावायरस के प्रतीकरूपी फुटबॉल को मंत्री रघु शर्मा द्वारा किक मारने के आग्रह पर किक मार कर कोरोनावायरस संक्रमण को नियंत्रित संदेश दिया की कोरोना को इस तरह मिलजुलकर किक भारकर भगाना है ।


इस अवसर पर:-कांग्रेस जिला सचिव एडवोकेट ओमप्रकाश तेली,जिलाप्रवक्ता रामलाल गुर्जर,जिला सचिव अभिषेक शर्मा,विजय चौधरी,मुकेश जांगिड़,हेमन्त गुर्जर,राज गुर्जर आदि मौजूद थे