भीलवाड़ा में बोले देवनानी-कृषि बिल मील का पत्थर साबित होगा, कांग्रेस किसान विरोधी

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

Bhilwara News । सरकार किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने के लक्ष्य को लेकर केंद्रीय कृषि बिल लेकर आई है संसद में पास हुए कृषि विधेयक 70 वर्ष बाद के अन्य दाताओं को बिचौलियों से पूर्णता मुक्ति मिलेगी साथ ही अपनी उपज को इच्छा अनुसार मूल्य पर कहीं पर भी बेचने की आजादी मिलेगी इस नए कानून से कृषि में आमूलचूल परिवर्तन आएगा तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे किसानों का एक देश एक बाजार( वन नेशन वन मार्केट) का सपना भी पूरा होगा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में अजमेर विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहीं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी का वादा कर कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन आज दिन तक राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ होने का इंतजार कर रहा है विगत भाजपा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए विद्युत बिलों में ₹10000 तक की छूट दी थी जिसे कांग्रेस सरकार के आते ही समाप्त कर दी गई कांग्रेसी सरकार किसानों की घोर विरोधी है ।

राजस्थान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल फिसड्डी रहे

राजस्थान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है युवाओं ,महिलाओं की योजनाओं के लिए महंगाई, जल शक्ति योजना ,बिजली सभी तरह से योजनाएं विफल रही है जिससे राजस्थान के विकास को काफी पीछे धकेल दिया है पेट्रोल डीजल पर राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लगाकर महंगा कर दिया है विद्यालयों में बच्चों के दूध पिलाने की योजना तक को छीन लिया गया है नवी कक्षा के बच्चियोंको साइकिल दसवीं के बच्चों को लैपटॉप स्कूटी जैसी विभिन्न योजनाओं को बंद कर दिया है एवं धर्म एवं जाति के आधार पर दलगत स्वार्थ सिद्धि के लिए परिसीमन किया है देवनानी ने पत्रकारों से परिचर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार 2 वर्षों में निकम्मी साबित हुई है

प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों को अपनी उपज की एमएसपी मिलती थी मिलती है मिलती रहेगी अब किसानों के पास एमएसपी के अतिरिक्त भी अपनी उपज बेचने के कई विकल्प होंगे देश के किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष भाजपा सरकार द्वारा हस्तांतरित किए गए जो पीएम किसान योजना के तहत संभव हुआ है जिससे 10.62 करोड किसान लाभान्वित हुई है तेली ने कहा कि किसान कल्याण विधेयक में किसान हित सर्वोपरि रहेगा विपक्ष द्वारा किसानों को भ्रमित कर उन्हें गलत रास्ते ले जाया जा रहा है इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली का कार्यकाल सफलतम1 वर्ष पूर्ण करने पर सभी ने बधाइयां दी।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट जिला प्रमुख बरदी भील जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी प्रवक्ता कैलाश सोनी उपस्थित थे।

 

जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि विधेयकों के मुख्य प्रावधान क्या

 

1 यह विधायक राज्यों की मंडियों के अतिरिक्त राज्य के भीतर एवं बाहर देश के किसी भी स्थान पर किसानों को अपनी उपज निर्बाध रूप से बेचने के लिए अवसर एवं व्यवस्थाएं प्रदान करेगा!

2 किसानों को अपने उत्पाद के लिए कोई उपकर नहीं देना होगा वह माल ढुलाई का खर्च भी वहन नहीं करना होगा
3 विधायक किसानों को ही ट्रेडिंग मंच उपलब्ध कराएगा जिससे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निर्बाध व्यापार सुनिश्चित किया जा सकेगा

4 किसान खरीदार से सीधे जुड़ सकेंगे जिससे बिचौलियों को मिलने वाले लाभ के बजाय किसानों को उत्पाद की पूरी कीमत मिल सके

5 इस बिल से किसानों की पहुंच अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी कृषि उपकरण एवं उन्नत खाद बीज तक होगी

6 किसी भी विवाद की स्थिति में उसका निपटारा 30 दिवस में स्थानीय स्तर पर करने की व्यवस्था की गई है.

7 ये विधेयक किसान को तीन दिन में भुगतान की गारंटी देता है

8 इस बिल में किसानों के हितों का संरक्षण पूर्ण रूप से किया गया है वह किसानों को उपज बेचने के लिए वन नेशन वन मार्केट की अवधारणा को बढ़ावा मिलेगा साथ ही फसल उत्पादन के दौरान फसल पर किसान का मालिकाना हक बना रहेगा एवं फसल का बीमा कराया जाएगा तथा
आवश्यकता होने पर किसान वित्तीय संस्थाओं से ऋण भी ले सकेंगे।
व्यवस्था जारी रहेगी

9 सरकार खरीद जारी रहेगी
जहां ज्यादा पैसा मिले वहां पर फसल बेचेगा

राजस्थान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल फिसड्डी रहे

राजस्थान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है युवाओं ,महिलाओं की योजनाओं के लिए महंगाई, जल शक्ति योजना ,बिजली सभी तरह से योजनाएं विफल रही है जिससे राजस्थान के विकास को काफी पीछे धकेल दिया है पेट्रोल डीजल पर राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लगाकर महंगा कर दिया है विद्यालयों में बच्चों के दूध पिलाने की योजना तक को छीन लिया गया है नवी कक्षा के बच्चियोंको साइकिल दसवीं के बच्चों को लैपटॉप स्कूटी जैसी विभिन्न योजनाओं को बंद कर दिया है एवं धर्म एवं जाति के आधार पर दलगत स्वार्थ सिद्धि के लिए परिसीमन किया है देवनानी ने पत्रकारों से परिचर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार 2 वर्षों में निकम्मी साबित हुई है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम