भीलवाड़ा में बिक रहे है पटाखे, की जा रही है आतिशबाजी, कौन रोकेगा इन्हे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Bhilwara News । कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने और जिला कलेक्टर भीलवाड़ा में भले ही पटाखों की बिक्री और छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया हो जुर्माने का प्रावधान कर दिया हो लेकिन फिर भी भीलवाड़ा शहर में पटाखों की बिक्री हो रही है यही नहीं रात को बाजारों में गलियों, मोहल्लों में पटाखे छोड़े जा रहे हैं ।

जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने सरकार के दिशा निर्देश पर पटाखों की बिक्री और छोड़ने पर प्रतिबंध लगाते हुए पटाखों की बिक्री पर ₹10000 का जुर्माना और पटाखे छोड़ने पर ₹2000 का जुर्माना लगाने के भले ही आदेश जारी कर दिए हो लेकिन स्थिति यह है कि आज भी भीलवाड़ा शहर में पटाखों की बिक्री हो रही है अब यह बिक्री कैसे हो रही है ? यह बताना या इसकी व्याख्या करना संभव नहीं है यह सभी जानते हैं क्योंकि अगर बिक्री नहीं होती तो शहर की गलियों में मोहल्लों में रात को पटाखों की आवाज सुनाई नहीं देती ? आखिर बिक्री हो रही है तभी तो पटाखे छोड़े जा रहे हैं।

दूकाने नही होगी सीज तब तक..

भीलवाड़ा शहर में पटाखों की बिक्री और छोड़ने पर रोक तभी लग सकता है जब जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की दुकानों और चोरी छुपे बने गोदामों को सीज नहीं किया जाता और पटाखे छोड़ने वालों पर जुर्माने नहीं किए जाएंगे तब तक इस पर रोक के आदेश केवल आदेश ही रहेंगे और इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं कि दीपावली पर आतिशबाजी की गूंज और धमाके आराम से सुनाई देंगे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम