भीलवाड़ा में भी हनीट्रेप का शिकार हुआ डाॅक्टर, दो युवतियां सहित 4 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर एक निजी चिकित्सालय का चिकित्सक इश्क के चक्कर में पड़कर हनी ट्रैप का शिकार हो गया करीब एक पखवाड़े पूर्व घटित इस घटना का आज गंगापुर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवतियां और दो युवकों सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार निजी चिकित्सालय के चिकित्सक में 8 दिन पूर्व गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी थी कि गत 19 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप संदेश आया और उस नंबर से बात फोन आने लगी फोन करने वाली लड़की थी जिसने अपना नाम खुशबू बताया फिर वह रोजाना व्हाट्सएप पर चैटिंग और फोन करती थी 25 तारीख को उसने गंगापुर में पार्टी का निमंत्रण दिया तो डॉक्टर ने नवरात्रा होने की बात कहते हुए इंकार कर दिया अगले दिन फिर फोन आया और उसने कहा कि अब तो अब तो नवरात्र खत्म हो गए हैं कोई स्पेशल पार्टी रखी है आप आ जाओ डॉक्टर महाशय खुशबू की बातों में और इश्क में बंदे अब इंकार ना कर सके और गाड़ी लेकर रात को जा पहुंचे गंगापुर वहां उन्हें खुशबू के साथ एक और अन्य लड़की मिली जिसने अपना नाम आशा होना बताया फिर दोनों लड़कियां उनकी गाड़ी में सवार होकर एक फार्म हाउस पर ले गई और कुछ बातचीत करने के बाद उन्हें नॉन वेज खाना परोसा गया था एक लड़की ने फोन पर कुछ बात की कुछ इसी कुछ ही मिनटों में एक गाड़ी में सवार होकर चार-पांच लड़के आ गए चला उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ में पहने हुए सोने की डायमंड की दो अंगूठियां महंगी धडी और उसे बिठा कर कार में ले गए तथा उसके एटीएम से करीब ₹41000 भी निकाल लिए और डॉक्टर को धमकी दी 1500000 रुपए देना नहीं तो हम तुझे जान से मार देंगे डॉक्टरों की विनती के बाद सौदा 500000 में तय हुआ ।। डाॅक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस में टीम गठित कर छानबीन करते हुए फाइबर सेल की मदद से दिनेश पुत्र गोपी लाल जाट निवासी झाडोल सुरेश पुत्र हीरालाल झाडोल की खेड़िया सहजाद बानो उर्फ खुशबू पुत्री रुस्तम निवासी रामनगर सुनीता उर्फ आशा उर्फ पूजा पुत्री हरिलाल पत्नी गणेश बाइस्कोप के सामने भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया बताया जाता है कि यह गिरोह में शामिल यह लड़की लड़कियो से धनाढ्य लोगों को युवाओं को फोन करा कर प्रेम जाल में फंसाते फिर उनको बुला कर इस तरह की घटनाएं कार्य करते हैं आरोपी से पूछताछ जारी है इन लोगों से और भी कई राज खुलने की संभावना है । सूत्रों के अनुसार अभी इस मामले में और गिरफ्तारी होनी बाकी है तो वही अभी कुछ और लोगों के नाम सामने आने की संभावना है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम