भीलवाड़ा में बारात, डीजे, जुलूस, धरना प्रदर्शन पर रोक, मजिस्टेस्ट्र नियुक्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । जिला मजिस्टेस्ट्र शिवप्रसाद एम नकाते ने एक आदेश जारी कर 17  अक्टूबर 2020 को नवरात्रा स्थापना, 24 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, महानवमी, 25 अक्टूबर को विजया दशमी एवं 30 अक्टूबर को बारावफात के अवसर पर जनसमूह एकत्रित होने की संभावनाओं के मद्देनजर के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संभावनाओं के अलावा नागरिकों के स्वास्थ्य  की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 5 कार्यपालक मजिस्ट्रेट तत्काल से प्रभाव से नियुक्त किये हैं, जो अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में मुस्तैद रहकर कार्य संपादित करेंगे।


            जिला मजिस्ट्रेट श नकाते ने बताया कि भीलवाडा शहर एवं संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्रा के लिये उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा सुश्री रिया केजरीवाल(आईएएस) को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  इसी प्रकार थाना क्षेत्र भीमगंज के लिये तहसीलदार भीलवाडा दिनेश आचार्य को, थाना क्षेत्र प्रतापनगर के लिये तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र प्रसाद तिवाडी को, थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली के लिए नायब तहसीलदार भीलवाडा गोपाल जीनगर को एवं थानाक्षेत्र सुभाषनगर के लिये नायब तहसीलदार कारोई देवचंद बलाई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


       उन्होंने बताया कि नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट नागरिकों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्स की पालना सुनिश्चित करवाने, कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखने, राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों में वर्णित निर्देशों जिले मे ंसार्वजनिक मार्गो एवं स्थानों पर बारात का प्रोसेशन, डीजे बजाने एवं सार्वजनिक सभा, जुलुस, समारोह, धरना, प्रदर्शन का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा एवं                                                   भीलवाडा शहर के नगरीय सीमा क्षेत्रा में लागू धारा 144 की अक्षरसः पालना सुनिश्चित करवायेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम