
Bhilwara news ।नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के 11 चिकित्सा संस्थानों पर डिजिटल वजन मशीन स्थापित की गई है। आर सी एच ओ डाक्टर सीपी गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आईपीई ग्लोबल संस्थान के माध्यम से डिजिटल वजन मशीन जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सालय मांडल, बिजोलिया, निम्बाहेड़ा जाटान, सलावटिया, हुरडा, रूपाहेलीकला, आसींद, बदनोर, बनेड़ा, रायला, जिला चिकित्सालय प्रसव कक्ष में स्थापित की जा चुकी है, एवं चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इन वजन मशीन के माध्यम से नवजात शिशु का जन्म के साथ ही फोटो एवं वजन पीसीटीएस आईडी के माध्यम से आॅनलाइन दर्ज किया जाएगा जिससे कि नवजात की सेहत की जांच की जा सके। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के लेबर रूम में स्थापित वजन मशीन संचालन हेतु
स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर जिला आरसीएच अधिकारी डाॅक्टर गोस्वामी सहित आईपी ग्लोबल के प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा, जिला चिकित्सालय प्रसव कक्ष प्रभारी भावना सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रसव इकाई उपस्थित रहे।