Bhilwara news । शहर मे कोरोना संक्रमित लीगो का आने का दौर आज भी जारी रहा । अभी आई रिपोर्ट मे शहर से एक और युवक आरा पाॅजिटिव इससे पहले सवेरे दो आ जुके है । आज दोहपर तक 5 पाॅजिटिव आए है ।भीलवाड़ा मेंपाॅजिटिव रोगियोकी संख्या बढकर 357, हो गई है।
आरआरटीप्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी आई रिपोर्ट मे शहर से एक और आर सी व्यास कालोनी का युवक जो उदयपुर मे लकडी का काम करता है भीलवाड़ा आया था लक्षण होने पर सैंपल लिया गया जो पाॅजिटिव आया इसी तलह जिले के माण्डलगढ की नई आबादी मे रहने वाले युवक के पिता जी गंगापुर सिटी से अपने पुत्र से मिलने आए थे लक्षण आने पर लिए सैंपल मे रिपोर्ट पोजिटिव आई है ।