भीलवाड़ा में आज कोरोना पाॅजिटिव का लगा शतक एक साथ आए 137 अब सीएमएचओ ने लगाई सेंसर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news ।भीलवाड़ा शहर सहित जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोगियों के आय का सिलसिला लगातार जारी है भीलवाड़ा में आज एक बार फिर 8 की बार कोरोना पॉजिटिव रोगियों का शतक लगा और दिन भर में अभी तक 137 पॉजिटिव रोगी आए हैं। इन्हें मिलाकर अब भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 2938 हो गई है।

अब सीएमएचओ ने लगाई सेंसर

भीलवाड़ा में लगातार कौन है बुजुर्गों की संख्या मैं भर्ती रफ्तार को देखते हुए घबराए हुए चिकित्सा विभाग के अलग ही कार्यों में जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते का नाम लेकर मीडिया को जारी होने वाली सूची पर रोक लगा दी थी लेकिन जब बात जिला कलेक्टर तक पहुंची तो फिर 2 दिन से सूची जारी करना शुरू कर दिया था लेकिन आज एक बार फिर चिकित्सा विभाग के ही आला अधिकारी ने मौके का आदेश जारी कर अपने मातहतो को निर्देश दिए कि वह मीडिया को सूची जारी ना करें केवल किस किस एरिया में आए वह आंकड़े ही बता दें इससे लगता है कि एक बार फिर मीडिया पर चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों ने सेंसर लगाया है

आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की कहाँ कहा पाॅजिटिव आए है जो इस प्रकार है

ASIND -4,
BAPU NAGAR- 7
CHAPRASHI COLONY -10
CSA NAGAR -5
HURDA -1
JAHAZPUR -1
KASHI PURI -9
MANDAL -1
MANDALGARH -2
S GATE -1
SHAHPURA -2
SHASTRI NAGAR -16
SUBASH NAGAR -4
SUWANA -2
BANERA 1
BAPU NAGAR 4
CHAPRASI COLONY 1
CSA NAGAR 3
JAHAZPUR 2
KASHI PURI 7
MANDAL 9
MANDALGARH 1
SANGANER 1
SANGANERI GATE 13
SHAHPURA 1
SHASTRI NAGAR 4
SUBHASH NAGAR 6
Banera- 01
Asind- 01
Mandalgarh- 01
Bapunnagar-03
Shastri Nagar-02
Sanganeri gate-01
Sanganer-01
Kashipuri-02
Chaprasi colony-02
कुल 135

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम