भीलवाड़ा में 651 संस्था प्रधानो व शिक्षको को नोटिस जारी,बनेडा ब्लाॅक में सबसे कम 33 और माण्डल में सबसे अधिक112

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा जिले के 651 स्कूल संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।राजस्थान स्कूल परिषद द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (TAF) निर्धारित समय सीमा अवधि तक नहीं भरने पर भीलवाड़ा जिले के 12 ब्लॉक के 651 सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों तथा शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इनमें सबसे कम बनेड़ा ब्लॉककी सरकारी स्कूलो के संस्था प्रधान और शिक्षक का है तथा सबसे अधिक मांडल ब्लॉक की सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधान और शिक्षक हैं।
किन-किन ब्लाक मे कितनी स्कूलों के संस्था प्रधान व शिक्षक है

1- आसींद– 49
2–बनेडा –33
3–बिजौलिया–37
4– हुरडा–41
5–जहाजपुर–92
6– कोटडी– 30
7– माण्डल–122
8–माण्डलगढ–46
9– रायपुर–38
10– सहाडा–47
11– शाहपुरा–55
12– सुवाणा–60

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम