Bhilwara News । राजस्थान शिक्षक संघ ( प्रगतिशील) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नीरज शर्मा ने महिला शारीरिक शिक्षिक, महिला शिक्षिक के लिए 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्म रक्षा/मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का विरोध किया है। शिक्षामंत्री को भेजे ज्ञापन में प्रशिक्षण कार्यक्रम को अन्य प्रशिक्षणों की भाति वर्चुअल या ऑनलाइन करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में शिक्षक छात्र छात्राओं को गृह कार्य वितरण एवं संकलन के लिए प्रतिदिन सभी के घर-घर जाकर अध्ययन-अध्यापन को निरन्तर जारी रखे हुए हैं, ऐसी स्थिति में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में अन्य कोरोना वॉरियर्स की तरह शिक्षकों को भी प्राथमिकता देने की मांग की।
