Bhilwara News । जिले के रायपुर क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा (80) की कल शाम को होम क्वारंटाइन के दौरान ही तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल मे भर्ती कराने के लिए लाने की तैयारी करते समय ही मौत हो गई थी इस पर चिकित्सो ने मृतका का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जिसकी आई रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया ।
इस मृतका का पुत्र पाॅजिटिव होकर अस्पताल मे उपचाररत है । इस मौत के साथ ही भीलवाड़ा मे कोरोना से मरने वालो की संख्या 9 हो गई इनमे से दो मध्य प्रदेश के है । आज एक दिन मे अब तक 7 पाॅजिटिव रोगी आ चुके है ।