भीलवाड़ा मे शिक्षिका, सब इंस्पेक्टर व बैंक कार्मिक सहित 18 पाॅजिटिव आए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा शहर से जिले भर में कोरोनावायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज सवेरे से कोई सूची नहीं आने पर यह महसूस किया गया था कि चलो आज रहा था कोई पॉजिटिव नहीं आया । लेकिन दोपहर बाद आई 18 जनों की सूची में 15 भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र से हैं अब भीलवाड़ा में पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई है ।

आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्यामचावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मेबताया की अभी आई अट्ठारह पॉजिटिव रोगियों में बनेड़ा स्थित एसबीआई बैंक का कार्मिक तथा एसपी ऑफिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर जो पूर्व में पॉजिटिव है डिप्टी एसपी के संपर्क में थे और एक सुभाषनगर थाने का सिपाही तथा गुलमंडी स्कूल की एक वरिष्ठ शिक्षिका तथा नर्सिंग कर्मी व्यापारी शामिल है।

कहां कहां पाॅजिटिव आए

सिर की मोहिला एक
बाबा धाम के पास दो
मकान नंबर 6 अनुकंपा सोसाइटी
नागौरी मोहल्ला शिव मंदिर के पीछे दो
शास्त्री नगर श्याम मंदिर के पास एक
सुभाष नगर थाना एक
सुभाष नगर एक
तरणताल के सामने आर के कॉलोनी एक
महात्मा गांधी अस्पताल जीएनएम छात्र दो
ए-356 शिव मंदिर के पास विजय सिंह पथिक नगर एक(राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यायल ,गुलमंडी)
सांगानेरी गेट 1
मकान के पास बाबूलाल गडरिया के मकान के पास पांसल एक( सभी भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र)
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में
हमीरगढ़ एक जहाजपुर एक और सुवाणा एक

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम