भीलवाड़ा मे शहर मे कोरोना कहर कार्डियोलोजिक सहित 104 पाॅजिटिव,आकंडा 1472 पहुंचा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News

शहर में कोरोनावायरस तेजी से फैलते हुए शहर के हर एरिया में अपनी दस्तक देने के साथ ही पैर पसार चुका है आज अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक साथ 104 पॉजिटिव केस है इनमें सर्वाधिक भीलवाड़ा शहर से. 78 रोगी पॉजिटिव आए हैं भीलवाड़ा में आप करो ना पति रोने की संख्या बढ़कर 1472 पहुंच गई है और यही स्थिति रही तो शाम तक यह आंकड़ा पंद्रह सौ पार हो जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं आरआरटी प्रभारी वह डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी आई सुबह रिपोर्ट में 104 पॉजिटिव केस एक साथ आए हैं ।

अभी आई सूची में रामस्नेही हॉस्पिटल के कॉलेज डॉक्टर शाहिद नर्सिंग स्टाफ जिंदल सॉ लिमिटेड के कार्मिक एमजी एकता नर्सिंग स्टूडेंट रामस्नेही हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड का नर्सिंग कर्मी संगम प्रोसेस के कार्मिक विद्युत वितरण निगम का कार्मिक शामिल है इसके अलावा शहर की चपरासी कॉलोनी से एक साथ 24 पॉजिटिव केस एक साथ आए हैं इससे लगता है कि पूरी कॉलोनी में संक्रमण फैल गया है भीलवाड़ा में सांगानेर के बाद यह दूसरी कॉलोनी है जो इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव के साए इसके बाद नंबर आता है शास्त्री नगर क्षेत्र का आज आए तो रोना पॉजिटिव संख्या में अधिकांश पॉजिटिव रोगी पूर्व में आहे पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि शहर में कोरोनावायरस संक्रमण ने कम्युनिटी स्पीड का रूप लेते हुए तेजी से रफ्तार पकड़ ली है।

कहां-कहां कितने पाॅजिटिव रोगी

चपरासी कॉलोनी 24 भीत का बालाजी बालाजी नागौर मौहल्ला5 कावा खेड़ा शास्त्री नगर नो शास्त्री नगर 3 आरसी व्यास कॉलोनी 7 तिलक नगर 1 रामसनेही हॉस्पिटल दो उपनगर पुर एक पुलिस लाइन 3 सुभाष नगर 4 गुल अली नगरी दो चित्रकूट नगर 1 गठीला खेड़ा चित्तौड़गढ़ रोड एक बड़ा मंदिर सराफा बाजार दो पंचवटी कॉलोनी एक बापू नगर 4 होटल अमित पैलेस 1 हरी सेवा सदन 3 विवेकानंद नगर कल्कि पुरा माणक नगर 1 महात्मा गांधी हॉस्पिटल दो पटेल नगर 1 यह सभी भीलवाड़ा शहर में शामिल है इसके अलावा सहाड़ा एक करेड़ा दो कोटडी 4 आसींद दो मंगरोप एक रायपुर एक बनेडा एक हुरडा 3 हमीरगढ़ एक शाहपुरा एक

इसके अलावा विस्तृत सूची संलग्न है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम