भीलवाड़ा मे शास्त्री नगर मे दो पाॅजिटिव सहित 4 और आए पाॅजिटिव, शहर की राधे कचौरी सेंटर सीज

Bhilwara news । शहर मे कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है । अभी आई रिपोर्ट मे शहरी क्षेत्र मे शास्त्री नगर सहित 3, तथा एक बनेडा मे पाॅजिटिव आया ।आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की शहर के शास्त्री नगर मे मे पूर्व पाॅजिटिव को मा उर बेटा संपर्क में आने पर पाॅजिटिव हुए तो बापू नगर फे युवक और बनेडा सब्जी मःडी से एक पाॅजिटिव आए है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 515 हो गई है।

उधर दूसरी और सोशल डिस्टेसिंग नही रखने तथा माॅस्क नही पहनने पर जिला प्रशासन ने आज से सख्ती अपनाथे हुए सशहवेरे-सवेरे कार्यवाहक अपर कलेक्टर( शहर) नंद किशोर राजौरा ने नेतृत्व मे यूआईटी के समीप राधे कचौरी को सीज कर दिया