भीलवाड़ा मे शाम 6 बजे बाद बाजार बंद आदेश वापस लिया , कल से पहले की तरह सामान्य

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara news । जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने शहरी सीमा क्षेत्रा में लगाई गई सख्त निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित कर लिया है। इसी के साथ जिला मुख्यालय पर कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर शहरी क्षेत्रा में सांयकाल 6 बजे से अगली सुबह 5 बजे तक लागू सख्त प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। उन्होने बताया कि जिले में केंद्र व राज्य सरकार की नई गाइडलाइन अनलाॅक-4 के प्रावधान लागू रहेंगे।


 जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अनलाॅक-4 की गाइडलाइन के अनुसार जिलेभर में कन्टेन्मेंट जोन में पूर्ववत प्रतिबंध जारी रहेंगे। वहां आवश्यकतानुसार सघन सम्पर्क ट्रेसिंग, घर-घर निगरानी व अन्य चिकित्सकीय गतिविधियां हो सकेंगी। जिले में 30 सितम्बर तक सिनेमा हाॅल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स, शैक्षणिक संस्थाएं आदि बंद रहेंगे। अन्य अनुमत गतिविधियां सशर्त जारी रहेंगी। कार्यस्थलों पर नियमों की पालना करते हुए कार्य किए जाएंगे।

नियम भंग करने पर होगी सख्त कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट ने जिलेवासियों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों को अपनाएं एवं आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दें

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम