Bhilwara news । शहर मे भीलवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी घीसू लाल राठी के रहां 13 जून को हुई बेटे की शादी समारोह के बाद उनके शादी समारोह मे शामिल हुए लोगो मे से पाॅजिटिव आने का सिलसिला जारी है ।
आज दादी और पोता और पाॅजिटिव आए है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर राठी के यहा शादी के 16 जून से इनके परिवार और रिश्तेदारों के पाॅजिटिव आने का दौर चल रहा है आज दादी और पोता(16) की सैंपल रिपोर्ट पोजिटिव आई है ।
आब तक राठी परिवार से दूल्हा सहित कुल 16 जने पाॅजिटिव आ चुके है । अभी भी क्वारंटाइन है उनकी रिपोर्टे आनी बाकी है