Bhilwara news । शहर मे अब कोरोना वायलस ने रफ्तार पकड ली है अभी दोपहर मे आई रिपोर्ट मे शहर से एक बालिका तथा गुलाबपुरा से एक युवक पाॅजिटिव आए है । इन्हे मिलाकर अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो के की संख्या बढकर 239 हो गई है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर मे वकील कालोनी मे रहने वाली एक 15 साल की बालिका आज पाॅजिटिव आई है ।
यह बालिका संगम यूर्निवसिटी के डिप्टी डीन जो दो दिन पूर्व पाॅजिटिव आए थे उनकी बेटी है । जबकी एक युवक(28) साल का मयूर स्कूल शास्त्री नगर गुलाबपुरा का दिल्ली से आया था दो दिन पूर्व जिसकी जांच रिपोर्ट आज पाॅजिटिव आई है । आज भीलवाड़ा मे देर रात से लेकर अब तक 11 पाॅजिटिव आ चुके है ।