भीलवाड़ा मे रावणा राजपूत समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का 15 मई को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान की बैठक जिलाध्यक्ष भँवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास पर आयोजित की गई। बैठक मे सामाजिक गतिविधियों की चर्चा के साथी आगामी 15 मई 2021 को समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।


जिसमे संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत ने बात कि जिलाध्यक्ष भँवर सिंह भाटी ने सर्वप्रथम मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके पश्चात उपस्थित सभी ट्रस्टीयो का उपरना व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।


संस्थान कोषाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत द्वारा सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान के वित्तिय वर्ष 2019-2020 के आय-व्यय का ब्यौरा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के समक्ष पेश किया। समाज के प्रबुद्धजनों ने भीलवाड़ा में विवाह सम्मेलन आयोजित करने की सभी के समक्ष पेशकश की। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।


जिलाध्यक्ष भँवर सिंह भाटी ने संस्थान द्वारा 15 मई 2021 को भीलवाड़ा में रावणा राजपूत समाज का विवाह सम्मेलन आयोजित करने को लेकर घोषणा की और सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया गया कि आगामी 15 मई 2021 को आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में सभी अपना तन मन धन से योगदान दे ओर आयोजन को सफल बनायें।


इस दौरान पूर्व महिला जिलाध्यक्ष निशा कँवर जी गौड़, पूर्व महिला महामंत्री कांता जी कारोई, मोनिका सोलंकी, मंजू राणावत, रानू कँवर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान सुरेंद्र सिंह पँवार, श्याम सिंह जी खेराबाद, लक्ष्मण सिंह जी, सोहन सिंह जी सोलंकी, उदय सिंह कारोई, पीरू सिंह गौड़, जितेंद्र सिंह जी कानावत, प्रकाश सिंह जी राठौड़, रवि सिंह गहलोत, भानुप्रताप सिंह व समाज के प्रबुद्धजन व संस्थान के ट्रस्टी व महिला पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम