Bhilwara News । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा कोरोना वायरस संक्रमण का एक बार फिर से हाॅट स्पाट बन गया है पिछले एक सप्ताह से पाॅजिटिव रोगियों की संख्या मे तेजी से संख्या बढकर है इससे अब आमजन खौफजदा हो गया और अब जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते भी गंभीर होने लगे है । शहर मे भी आमजन और व्यापारियो को और से आवाज उठने लगी है की शहर के बाजार शाम 7 बजे करे और दो दिन लाॅकडाउन ओर दे तो ठीक रहेगा ।
सूत्रो के अनुसार जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने शांति समिति की बैठक मे भी इस बिन्दू को लेकर चर्चा भी की गई और आज भी शहर के व्यापारियों को बुलाकर बैठक करते हुए मंत्रणा की ।
सूत्रों के अनुसार सभंवतया अगले माह के प्रथम सप्ताह मे राखी के बाद शहर के बाजार सवेरे 9 बजे से शाम 7 बजे ही खुलेंगे और इसकी अवहलेना करने पर सख्त कार्यवाही होगी तथा शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन रहेगा लेकिन व्यापारियों की मांग और आग्रह था की लाॅकडाउन रविवार को ही रखा जाएंगा ।