Bhilwara news । भीलवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिन भर में अब तक 169पॉजिटिव के साए हैं वही इनमे। 131 रोगी भीलवाड़ा शहर से हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। वही भीलवाड़ा जिले में भी टोटल का आंकड़ा 144 रहा है लेकिन आज इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और 169 तक पहुंच गया है।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी आई चौथी सूची में 42 और पॉजिटिव आए हैं इस तरह अब तक दिन भर में 169 पॉजिटिव रोगी आ चुके हैं इनमें से 130 एक अकेले भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र से हैं।
अभी 42 वाली सूची में शहर कोतवाली एरिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर तथा आरसीएच ऑफिस का भी एक कार्मिक शामिल है सूची में इस बार भी अधिकांश पॉजिटिव रोगी पूर्व में पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं भीलवाड़ा शहर में अब कोरोना पूरी तरह से कम्युनिटी स्प्रेड की ओर फैल चुका है।
कहां कहा पाॅजिटिव आए
आरपीएल पुलिस लाइन के पीछे-7, तिलक नगर दो , संजय कॉलोनी आरसी व्यास कॉलोनी गोकुल बिहार गायत्री नगर नागौरी मोहल्ला सराफा बाजार जूनावास विद्यालय के पास न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर पुर रोड गुरु जी की होटल के पास सात भाइयों की गली भोमिया का रावला विमल सागर विद्यालय के सामने भी लिया नितिन स्पिनर्स कान्या खेड़ी सुभाष नगर कावा खेड़ा सरकारी स्कूल के पीछे विवेकानंद नगर पुलिस लाइन गांधीनगर लगनम स्पिनर्स स्वरूपगंज पुलिस लाइन के पीछे भीलवाड़ा महाराज की होटल के पास विवेकानंद नगर वार्ड नंबर 17 पुलिस लाइन के पीछे सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के सामने पाश्र्वनाथ सोसायटीपुलिस लाइन इन सभी में 1–1 रोगी इनके अलावा सुवाणा 3, माण्डल 3, शाहपुरा 3, बनेडा 1 हुरडा एक उपनगरपुर 1, आसींद1