Bhilwara News। सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर एक और सभी स्कूल , कोंचिग सेंटर बंद कर रखे है और एक तरफ शहर के गांधी नगर मे कोरोना पॉजिटिव रोगी के समीप एक मकान मे एक महिला 30-40 बच्चो को मदरसे के रूप मे तालिम दे रही थी इसकी अनुमति तक प्रशासन से नही ली ।
इस मकान मे दी जा रही तालिम का खुलासा उस वक्त हुआ जब गांधी नगर के जंगी चौक मे एक महिला के पोजिटिव आने पर आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला मय टीम के वहां पहुंचे तो पोजिटिव महिला के मकान के समीप ही सटे एक मकान मे एक महिला 30-40 मुस्लिम समुदाय के बच्चो को तालिम दे रही थी टीम और टीम के साथ गए पुलिस कर्मियो की नजर पडी थो वह मकान पर पहुंचे और देखा तो बच्चे पास-पास बैठे तालिम ले वहे थे और उनके मुहं पर भी माॅस्क नही थे यह दृश्य देख पुलिस कर्मी और टीम दंग रह गई ।
पुलिस कर्मियो ने बच्चो को वहां से भगाया तथा महिला से पूछा तो उसने अपना नाम सुरैया पत्नी अब्दुल काजी बताया । इसने बच्चो को तालिम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नही ले रखी थी । ऐसे मे इतने सारे बच्चो मे संक्रमण का अंदेशा हो सकता है ।