भीलवाड़ा मे नही थमा बजरी माफियाओं का कारोबार, नाकेबंदी फिर भी निकल रही बजरी कैसे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । जिले मे बजरी माफियो का कारोबार नही थम रहा है प्रशासन ने भले ही एक सप्ताह तक सख्थी कर छापे मारे हो लेकिन स्थिती वही ढाक के तीन पात वाली नजर आ रही है । आश्चर्य की बात तो यह है की बनास नदी से बजरी खनन व परिवहन पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी और नाकेबंदी के लिए चौकिया लगा रखी है फिर भी अवैध बजरी का कारोबार व परिवहन हो रहा है । आखिर क्यों और कब तक । बजरी माफियाओं द्वारा कुछ दिन पहले ही जहाजपुर उपखंड अधिकारी के वाहन चालक पर ट्रेक्टर चढा दिया जिससे उसकी मौत हो गई तो बीगोद क्षेत्र में नायब तहसीलदार के वाहन पर भी वाहन चढाने की कोशिश की गई।

उसके बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने सख्ती दिखाते हुए टीम बना एक सप्ताह तक धडाधड छापे भी मारे
इसके बावजूद भी बजरी माफियाओं बेखौफ होकर अवैध बजरी का परिवहन कर रहे हैं । इस ताजा उदाहरण बीती मध्य रात को माण्डलगढ मे डाक बगंला चौराहे से
नाकेबंदी (बेरीकेट) लगे होने के बाद भी बजरी से भरा डम्पर ट्रेलर खुलेआम सरपट दौड़ता निकल गया । लोगो का कहना है यह तो रोजाना ऐसे ही होता है ।।दूसरी ओर सूत्रो के अनुसार बजरी माफियाओं द्वारा फर्जी रवाना दिखाकर बजरी का परिवहन कर रहे हैं। वे ट्रेलर डंपर को मुख्य सड़कों पर रात दिन निकाल रहे हैं । माण्डलगढ के अलावा काछोला बीलिया कटारिया का खेड़ा दोवनी बडलियास जोजवा बीगोद काछोला से बजरी परिवहन हो रहा है

सीसीटीवी व चौकियां फिर कैसे

सीसीटीवी कैमरे और चौकियां
बनास नदी से बजरी के अवैध खनन को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे और चौकियां भी स्थापित हैं। बावजूद इसके बजरी से भरी डम्पर ट्रेलर का आना भी सवालिया निशान लगाता है। रात के अंधेरे में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकलती हैं, जिन्हें कोई रोकता-टोकता तक नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात के बाद मानपुरा श्यामपुरा मार्ग बड़लिया बिछोर मार्ग बीगोद वाया मांडलगढ़ लाडपुरा मार्ग वाले रास्ते में होकर बजरी के वाहन निकलते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम