भीलवाड़ा मे कपडा मण्डी मे अब 2 दिन रहेगा लाॅकडाउन

bhilwara

Bhilwara news ।  कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शहर मे हो रही भयावह स्थिति को देखते हुए भीलवाड़ा की कपडा व्यापारियों ने सप्ताह मे दो लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया है ।

टैक्सटाइल ट्रेड फैडरेशन के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर मे कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता को देखते हुए सभी कपडा व्यापारियों ने सामूहिक रूप से निर्णय की कपड़ा नगरी की व्यापारी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे कपड़ा मंडी के सभी ऑफिस ।