भीलवाड़ा मे कोरोना से मुक्ति के लिए नित्य हवन यज्ञ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोरोना महामारी के कोर हम को लेकर आमजन इतना खौफ ज्यादा है कि इस संक्रमण वायरस से निपटने के लिए जहां सरकारें प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी ओर आमजन भी घरेलू नुस्खा सहित कई उपाय और प्रयास कर रहे हैं तो कई लोग इस महामारी रूपी यमराज से निपटने के लिए भगवान का सहारा लेते हुए हवन यज्ञ कर रहे हैं ।


वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कुछ समाजसेवी साधु संतों के साथ मिलकर इस महामारी रूपी यमराज से छुटकारा पाने के लिए भगवान का सहारा लेते हुए हवन यज्ञ आदि लगातार कर रहे हैं ताकि इससे निजात पाई जा सके।

शहर के शिव सेवा समिति, सुभाष नगर द्वारा, बड़ी पुलिया स्थित शिव मंदिर पर, कोरोना महामारी से आमजन को मुक्ति दिलाने तथा जनकल्याण हेतु प्रतिदिन हवन किया जा रहा है।
समिति के अनिल जैन पप्पू भैया ने बताया कि शिव सेवा समिति द्वारा पिछले चार माह से सेनीटाइजेशन, मास्क वितरण, नीम-गिलोय काढ़ा वितरण किया जा रहा है।
कोरोना मुक्ति के लिए, शिव मंदिर परिसर में, अधिक मास प्रारंभ होने के साथ ही प्रतिदिन हवन किया जा रहा है।

कोरोना गाइड लाइन एवं प्रोटोकॉल की पालना के साथ एक माह तक चलने वाले हवन में जड़ी बूटियों तथा शुद्ध हवन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।


साधु संतों के साथ ही आमजन भी अपनी ओर से वैश्विक महामारी कोरोना से निजात हेतु देवी-देवताओं के आह्वान के साथ आहुतियां दे रहे हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम