भीलवाड़ा मे कोरोना रोकथाम के लिए मास्क हमारा छाता और रोग प्रतिरोधक क्षमता रेनकोट – कलक्टर नकाते

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । राज्य सरकार के निर्देश पर चल रहे कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत मंगलवार को जोन 6 की सीएफसी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एवं नकाते ने कहा कि जिस प्रकार बारिश से बचने हेतु हम छाते एवं रेनकोट का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टि से मास्क हमारा छाता और हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक  क्षमता हमारा रेनकोट है।

शास्त्राी नगर सेक्टर ए स्थित पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना के साथ आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के कोविड-19 के विरुद्ध जन आन्दोलन के सार्थक परिणाम

सामने आने लगे हैं।  शहर के सभी 12 जोन में स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से आमजन में जागरुकता बढी है।   यही वजह है कि प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या 125-150 की बजाय घटकर 50-70 पर आ गई है।  गंभीर संक्रमित की संख्या भी प्रतिदिन 2 से 3 पर सीमित हुई है। लगातार एक महिने तक सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेन्स का पूरी तरह से पालन करें तो कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने में सफलता प्राप्त हो सकती है।  जिला कलक्टर ने कहा कि सीएफसी के सभी सदस्यगण घर-घर जाकर आमजन को यही बात समझायें और अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये आयुष की गाईडलाईन के अनुसार उपाय करने की सलाह भी दे। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान, डीटीओ डाॅ. वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सभापति श्रीमती मंजू पोखरना, लाईफ वेलफेयर सोसायटी की रक्षा जैन सहित जोन कमेटी व सीएफसी के सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। आज विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों ना मास्क बांटे, वाहनो पर स्टीकर लगाए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम