Bhilwara news। भीलवाड़ जिले मे लगातार कोरोना पॉजिटिव रोगियो के आने का सिलसिला जारी है आज एक और पॉजिटिव आया है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम को बातचीत मे बताया की यह युवक आंसीद क्षेत्र के पीथा का खेडा(रतनपुरा) गांव का रहने वाला है और इसे फेफडे का कैंसर है ।
परिजन इसे पहले अजमेर ले गए वहां से जयपुर एसएसएस अभी इसका बिडला अस्पताल मे उपचार चल रहा है इसका वहां सैंपल लिया और की गई जांच मे कोरोना पोजिटिव आया । इसके साथ पत्नी और बेटा है । यहां गांव मे दो बेटिया है उनके सैंपल लेने के दिए टीम गई है।