भीलवाड़ा मे कोरोना पॉजिटिव रोगी के कारण अग्रवाल लेब्रोट्री व क्लिनिक सीज, चिकित्स दंपति सहित सभी क्वारंटाइन

Bhilwara  news । शहर मे आज सवेरे सुभाष नगर मे वारड संख्या 49 मे सी 170 मकान मे रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई थी यह युवक मुबंई फे 16 दिन पहले आया था और प्लाइवुड का काम करता था । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम को बातचीत मे बताया की इसकी रिपोर्ट के बाद की गई।

जांच पडताल मे खुलासा हुआ की उक्त युवक सेवा सदन रोड पर स्थित डाॅ एम पी अग्रवाल व डाॅ लता अग्रवाल के अग्रवाल डाइग्नोस्टिक सेंटर व क्लीनिक पर अपना चेकअप कराने तथा जांच और एक्सरे कराने भी गया था इस पर आज डाइग्नोस्टिक सेंटर व क्लीनिक की सीज कर दिया तथा डाॅ अग्रवाल दंपति सहित पूरा स्टाफ करीब 15 जनो को क्वारंटाइन कर दिया है और इनके बाद मे सैंपल लिए जाकर रिपोर्ट आने के बाद खोला जाएगा ।।