Bhilwara news । कोरोना वायरस ने वस्त्र नगरी भीलवाड़ा मे अब तेजी से फैलते हुए ताडंव मचाना शुरू कर दिया है । अभी दोपहर को आई रिपोर्ट मे शहरी क्षेत्रों में 6 पाॅजिटिव सहित 9 और पाॅजिटिव आए है ।
सवेरे 5 पाॅजिटिव आए थे उनमे शहर के 3 थे । इस तरह अब तक 14 पाॅजिटिव रोगी आज आ चुके है और अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो का आकंडा बढकर 431 हो गया है । उधर सवेरे मिले पाॅजिटिव मे आईसीआईसीआई बैंक कार्मिक के पाॅजिटिव आने के बाद टीम ने बैक की एस के प्लाजा और महिला आश्रम दोनो शाखाओं की सीज कर दिया है।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर मे सुभाष नगर थाने का एक और सिपाही , अंबडेककर कालोनी का कपडा व्यापारी, पटेलनगर का युवक शिव मंदिर के पास पुलिस लाइन से एक युवक, पंचवटी से युवक व उसकी पत्नी तथा जहाजपुर मे जामा मजिस्द के पास का एक व्यक्ति तदा सदर बाजार दौलतगढ आसींद से महिला और देवरिया रायपुर का युवक पाॅजिटिव आए है।