
Bhilwara news । कोरोना ने अब जिले मे पूरी तरह से ताडंव मचाना शुरू कर दिया है । आज सवेरे मरे कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पोजिटिव आई है तो 3 और पोजिटिव आए है । इस तरह आज कुल 7 पोजिटिव रोगी आए इनमे से एक की मौत हो गई है । भीलवाड़ा मे कोरोना से मरने वालो की संख्या अब 5 पहुंच गई है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे रह जानकारी देते हुए बताया की
सुरेश जाट जो कोरोना संदिग्ध होकर भर्ती था की सवेरे मौत हो गई है जिसकी अभी आई रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई ।
दूसरा भरतपुर बयाना का ऊपर माल बिजोलिया में काम करता है 40 साल का युवक पॉजिटिव आ गया है एम जी हॉस्पिटल में भर्ती है तीसरा 32 साल का युवक लसाडिया कोटड़ी ग्राम का है ड्राइवर है एम जी हॉस्पिटल में भर्ती है चौथा 22 साल का युवक कोशीथल से है मुंबई मलाड से आया है एम जी हॉस्पिटल में भर्ती है। इस तलह अब कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 161 हो गई है इनमे से 101 ठीक होकर घर जा चुके है ।