भीलवाड़ा मे कोरोना का कहर,13 दिन मे 436 पाॅजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । वस्त्र नगरी के नाम से देश भर मे विख्यात भीलवाड़ा एक बार फिर से हाॅट स्पाट बन गया है । शहर के हर इलाके मे कोरोना पाॅजिटिव रोगी आ चुके है । आमजन मे भय और खौफ का माहौल है । पिछले 13 दिन मे कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकडी की 436 पाॅजिटिव रोगी आ गए और पिछले 1 जुलाई से 23 जुलाई तक 175 पाॅजिटिव रोगी ही आए थे ।

अब कोोरोना का आकंडा 900 के करीब पहुंच चुका है जबकी अभी तक 341 ठीक होकर घर लौट चुके है । संक्रमित रोगियो के ठीक होने का प्रतिशत 50% से भी कम है ।

भीलवाड़ा मे जब 19 मार्च को पहला कोरोना पाॅजिटिव रोगी आया था और यह रोगी बांगड हॉस्पिटल से आने के बाद कम्यूनिटी स्प्रेड की आशंका को लेकर तत्कालीन कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शहर मे लाॅकडाउन ( कर्फ्यू ) लगा दिया था जो 55 दिन रहा और तब भी पाॅजिटिव रोगियों का सर्वाधिक एक दिन मे 28 पाॅजिटिव रोखी आने था लेकिन अब सबसे अधिक एक दिन मे 95 पाॅजिटिव आ चुके हैं तथा पिछले 13 दिनो से हर दिन 40 रोगी पाॅजिटिव आ रहे है ।

भीलवाड़ा मे कोरोना की वर्तमान स्थिति

पाॅजिटिव रोगी- 895
उपचाररत भर्ती- 554
ठीक होकर घर लौटे- 341
कोरोना से मौत कुल-13 ( भीलवाड़ा की 11)
रोगियो के ठीक होने का प्रतिशत- 50% से कम

पाॅजिटिव आने वाले रोगियो की दर-1.6 फीसदी

पिछले 13 दिन का आकंडा

24/7 – 16
25/7– 39
26/7–26
27/7–17
28/7–36
29/7–30
30/7–32
31/7–00

1/8– 32
2/8–15
3/8–95
4/8–06
5/8–62
6/8-30

कोविड सेंटर कहां- कहां जहा पाॅजिटिव रोगी है

महात्मा गांधी अस्पताल
महाप्रज्ञ भवन
यश विहार
आयुष भवन
शाहपुरा
गुलाबपुरा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम