
Bhilwara news । आरपीएससी द्वारा कनिष्ठ सहायक (लिपिक) भर्ती -2018 के तहत चयनितो के बाद शिक्षा विभाग को मिले साढे 5 हजार से अधिक लिपिको की काउसंलिग प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसी के तहत भीलवाड़ामे 7 जुलाईसे14 जुलाई तक चलेगी ।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ब्रह्माराम ने बताया की शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेशानुसार प्रतापनगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 से 14 जुलाई तक वरीयता क्रमांक के अनुसार रोजाना 50 अभ्यर्थियों की काउसंलिग होगी । रजिस्ट्रशेन प्रात 10 बजे से 11 बजे तक होगा और फिर काउसंलिग होगी ।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिथा ने बताया की काउसंलिग की सभी तैयारियां कर ली गई है और कोरोना को ध्यान मे रखते हुए गाइडलाइन की पूरी पालना होगी