भीलवाड़ा मे किराणा व्यापारियों व डेयरियों पर छापे, मचा हडकंप

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के मार्गदर्शन में चल रहे ’’शुद्ध के लिये युद्ध’’ अभियान के चोथे दिन धनिया पाउडर व घी के कुल 14 सेम्पल लिये गये जिसमें से एक सेम्पल फेल पाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, तहसीलदार गोपाल जीनगर, प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह, बाट-मांप निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं सरस डेयरी प्रतिनिधि रामस्वरुप पालीवाल की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मैसर्स सुखववाल डेयरी छोटी पुलिया, शर्मा मिष्ठान भण्डार छोटी पुलिया, लक्ष्मी डेयरी दारु गोदाम रोड पर निरीक्षण करते हुए मैसर्स राठी घी बाजार नं.3 से घी (आनन्दा ब्रांड) 15 कि.ग्रा. के टिन से व घी (लूज) का, मैसर्स श्रीनाथ किराणा भण्डार बाजार नं. 3 से धनिया पाउडर (कलश ब्रांड), मैसर्स श्री कृष्णा डछेयरी बडला चैराया से घी (लूज), सत्यनारायण फ्लोर मिल छोटी पुलिया, से मिर्च पाउडर (लूज) का सेम्पल लेते हुए कुल 5 सेम्पल एफएसएस एक्ट के तहत लिये गये व मैसर्स श्रीनाथ किराणा भण्डार बाजार नं. 3 पर कार्रवाई कर 1-1 कि.ग्रा. के 7 पेकेट कुल वनज 7 किलोग्राम धनिया पाउडर जो कि स्पाॅट ट्रेस्ट में फेल होने के कारण से नमूना लेने के पश्चात् नष्ट करवाया गया। टीम के सदस्यों ने गुरुवार को शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री के कुल 14  की मौके पर ही स्पाॅट टेस्ट किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम