Bhilwara News । जिला मुख्यालय के 9 परीक्षा केन्द्रों पर 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक दो पारियों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक व सांयकाल में दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होने वाली लिखित काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम. नकाते ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट व अधिकारियों को नियुक्त किया है।
आदेश के अनुसार नगर विकास न्यास के तहसीलदार शैतान सिंह यादव को एम.एल.वी. महिला आश्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय व नोबल इन्टरनेशनल स्कूल, भीलवाड़ा नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर को सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या राजकीय उच्च मा. विद्यालय व एम.एल.वी. राजकीय महाविद्यालय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग और नायब तहसीलदार कारोई रतनलाल भील को जी स्कूल, संगम यूनिवर्सिटी,संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेन्स, मयूर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय ड्यूटी स्थल पर नियुक्त किया गया है।
नकाते ने बताया कि सम्बन्धित कार्यपालक मजिस्ट्रेट व अधिकारी पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित दिनांक को समय से पूर्व ड्यूटी क्षेत्रा का निरीक्षण करेंगे तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेंगे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तुरन्त उच्च अधिकारियों को तथा कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट को देते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।