भीलवाड़ा मे जीएसटी ऑफिस सीज , अधिकारी सहित 28 जने क्वारंटाइन

Bhilwara News। भीलवाड़ा शहर मे सेल्स टेक्स (जीएसटी) सहायक के पोजिटिव आने के बाद आज चिकित्सा विभाग ने जीएसटी ऑफिस को सील कर दिया तथा जीएसटी अधिकारी से लेकर गार्ड तक सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया ।

आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की कल देर रात शास्त्री नगर न्यू हाऊसिंग बोर्ड से जो युवक पॉजिटिव आया था सेंट्रल जीएसटी पन्नाधाय सर्कल ऑफिस में टेक्स असिस्टेंट के पद पर कार्यरत इसलिए एतिहात के तौर पर आज अधिकारी से लेकर सुरक्षा गार्ड तक सभी 28 जनों के सैंपल कराने के लिए एवं होम क्वारंटाइन के लिए निर्देश दिया है और 2 दिन तक जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती ऑफिस बंद करा दिया है ।