
Bhilwara News। शहर मे आज केन्द्रीय जीएसटी विभाग का एक अधिकारी और पॉजिटिव निकला तो गंगापुर की एक गर्भवती महिला भी पॉजिटिव आई है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की गुरुवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट मे कल केन्द्रीय जीएसटी विभाग के टेक्स सहायक के पॉजिटिव आने के बाद जीएसटी ऑफिस को सीज कर विभाग अधिकारियों सहित सभी 28 जनो को होम क्वारंटाइन कर सैंपल लिए थे । उनमे से एक सुपर वाइजर(44) पोजिटिव आए है बाकी की रिपोर्ट आनी बाकी है । डाॅ चावला ने बताया की इसी तरह गंगापुर के गांचा चौक मे रहने वाली एक गर्भवती महिला(25) को सर्दी-जूखाम होने पर कराए गए टेस्ट मे वह कोरोना पॉजिटिव निकली उसका पति चालक है । टीम उसे तथा उसके संपर्क के लोगो को लेने के लिए रवाना हो गई है ।