भीलवाड़ा मे गांधी अस्पताल मे पॉजिटिव के आपरेशन का मामला , डाॅ सहित सभी 36 नेगेटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर के जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गाँधी मे कोरोना पोजिटिव आई महिला का रिपोर्ट से एक घंटे पहले आपरेशन करने के मामले मे चिकित्सकों सहित सभी 36 जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है यह सबसे बडी राहत की खबर है । वही बंद पडे 5 आपरेशन थियेटर मे से 4 आपरेशन थियेटर चालू कर दिए गए है । एक थियेटर व एक वार्ड इसी सप्ताह फिर से शुरू हो सकता है

विदित है की गत 2 जून को एक महिला(23) के ब्रेस्ट मे छोटी की गांठ थी जिसको भर्ती कर आपरेशन करना था । कोरोना के चलते किसी भी रोगी का आपरेशन करने से पहले ऊसका कोरोना सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आपरेशन किया जाता है लेकिन इस महिला की रिपोर्ट 2 जून को दिन मे दीपहर 11-12बजे तक आनी थी और ऐसी एमरजेंसी भी नही थी उसके बाद भी चिकित्साको ने रिपोर्ट का इंतजार भी नही किया और रिपोर्ट आने के एक घंटे पहले ही आपरेशन कर दिया और एक घंटे बाद आई रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई ।

रिपोर्ट पोजिटिव आते हक हडकंप मच गया था और सभी 8 चिकित्सको , नर्सिग स्टाफ सहित 36 जनो को क्वारंटाइन किया तथा अस्पताल के सभी 5 आपरेशन थियेटर बंद कर दिए तथा सर्जिकल वार्ड जिसमे वह महिला भर्ती थी ऊसे खाली करा सीज किया । उन सभी 36 जनो के कल सैंपल लिए गए और जिनकी आज आई रिपोर्ट नेगेटिव निकली ती सबने राहत की सांस ली ।

अस्पताल के 4 आपरेशन थियेटर तो शुरू कर दिए है तथा एक थियेटर व सर्जिकल वार्ड सीज है जिसे इसी सप्ताह खोला जा सकता है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम