भीलवाड़ा मे फिर कोरोना कहर , कोचिंग सेटंर संचालक सहित 11, और पाॅजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News ।  जिले सहित शहर मे कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढता ही जा रहा है आज शहर मेकोंचिग सेंटर संचालक और माॅस्क फेक्ट्री में काम चरने वाली महिला सहित 11 और पाॅजिटिवआए है। अब भीलवाड़ामे कोरोना पोजिटिव रोगियो के संख्या 343 हो रही है ।

आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर के एक कोंचिग सेटंर का शिक्षक आर के कालोनी मे रहता है वह पाॅजिटिव आया है इसी तरह आर के कालोनी की ही महिला जो अपने पाॅजिटिव भाई के संपर्क मेंआने से पाॅजिटिव हो गई है।

कपडे की दूकान पर काम करने वाला युवक तथा सेशन कोर्ट गुर्जर मौहल्ले मे रहने वाला और चपरासी कालोनी की महिला जो शहर मे ही माॅस्क बनाने वाली फेक्ट्री में काम करती है।

वह तथा एक युवक वी एस पी नगर का पाॅजिटिव आए है इस तरह 11 मे से 5 शहर के और करेडा के अमरपुरिया का युवक और रानी खेडा का युवक तथा गुलाबपुरा के हाजी कालोनी, महावीर कोलोनी व चूडी बाजार के तथा एई कवलियास से इन सबको खांसी जुखाम के लक्षण थे जिनके सैंपल जांच मे पाॅजिटिव आए है ।।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम