भीलवाड़ा मे फिर कोरोना ब्लास्ट दो बैक कर्मी सहित 21 और आए पाॅजिटिव, आज 38 पाॅजिटिव आए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोरोना वायरस का कहर ने आमजन को हिला कर रख दिया है । भीलवाड़ा मे आज फिर कोरोना का ब्लास्ट हुआऔर एक दिन मे 38 पाॅजिटिव आ गए। अभी आई रिपोर्ट मे दो बैंक कर्मी सहित कुल 21 पाॅजिटिव आए है इनमे शहरी क्षेत्र से 14 जने है जो किसो न किसी पाॅजिटिव के संपर्क में आने पर पाॅजिटिव हुए है ।

लगातार रिपोर्टों से अब यह स्पष्ट हो चुका है की भीलवाड़ा मे कोरोना संक्रमण कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है ।। अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर अब 484 हो गई है । कल तक यह आकंडा 500 पहुंच जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं ।

आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी शाम को आई रिपोर्ट मे शहर से 14 जने पाॅजिटिव आए है तथा एक आईसीआईसी बैक का कर्मी और बिजौलिया मे बैक मैनैजर है जो बिजौलिया का रहने वाला है तथा लाखेरी (बूंदी) स्थित आईसीआईसी मे कार्यरत है इस मैनेजर ने नाई के यहां कंटिग कराई उस नाई की दूकान को बंद करा दिया ।

कहां -कहा पाॅजिटिव आए

निजी बस परिचालक ट्रांसपोर्ट नगर भीलवाड़ा
ऑटो मोबाइल कर्मी जोधा माडंल का खेडा
एच एन-58 डांगी फैक्ट्री के पास आजाद नगर भीलवाड़ा
जी58/20 शिव मंदिर के पीछे आर के कालोनी भीलवाड़ा
11-ए12-13 बापू नगर भीलवाड़ा
गांधीनगर भीलवाड़ा
ए186 शिव नगर सांगानेर कालोनी भीलवाड़ा
डी-445 पारीक छात्रावास संजय कालोनी भीलवाड़ा
गुरूजी की होटल के पास जवाहरनगर भीलवाड़ा
394 लेबर कालोनी आईसीआईसी आई एस के प्लाजा भीलवाड़ा
बोहरे की चलनी कारखाना के पीछे भवानी नगर भीलवाड़ा
रघुनाथपुरा गुरंला भीलवाड़ा
रगुनाथपुरा गुरंला भीलवाड़ा
रायजी मोडा की गली भीलवाड़ा
आमलदा आसींद
जहाजपुर
जहाजपुर
नाथडियास रायपुर
कोशीथल सहाडा
वार्ड नबंर 19 शाहपुरा
बिजौलिया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम