भीलवाड़ा मे एक पुलिस उपाधीक्षक ,15 सिपाही दो नर्सिंग कर्मी व हलवाई सहित 65 पाॅजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता जा रहा है अभी आई रिपोर्ट में 65 पॉजिटिव है इनमें एक पुलिस उपाधीक्षक व 15 पुलिस जवान और दो नर्सिंग कर्मी एक हलवाई और एक मेडिकल संचालक शामिल है भीलवाड़ा में अब आंकड़ा बढ़कर 1369 हो गए हैं ।

आररआरटी के प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को बताया कि अभी आई रिपोर्ट में कुल 65 पॉजिटिव है इनमें 15 पुलिस जवान और एक पुलिस उप अधीक्षक तथा दो रामस्नेही चिकित्सालय का नर्सिंग कर्मी एक मेडिकल स्टोर संचालक और एक हलवाई सहित टोटल 65 जने हैं।

प्लॉट नंबर 63 अशोक नगर भीलवाड़ा 6

श्रीनाथ मार्ग संजय कॉलोनी भीलवाड़ा 1

लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा 1

पथवारी के पास सुभाष नगर भीलवाड़ा 1

लक्ष्मी नगर हुसैन कॉलोनी भीलवाड़ा 1

वीके गारमेंट के पास भीलवाड़ा 1
वार्ड 45 सांगानेर भीलवाड़ा 1

टेंपो स्टैंड के पास सांगानेर भीलवाड़ा 1

नितिन स्पिनर्स भीलवाड़ा 1

सर्राफा बाजार मुकुंद प्लाजा बड़ा मंदिर के पास भीलवाड़ा 1

सामुदायिक भवन sector-11 पटेल नगर भीलवाड़ा 1

सिरकी मोहल्ला भीलवाड़ा 1

आजाद नगर भीलवाड़ा 1

हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर भीलवाड़ा 1

इंदिरा विहार भीलवाड़ा 1

विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा 1

चंद्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा 1

अरिहंत विहार भीलवाड़ा 1

टेलीकॉम क्वार्टर अशोक नगर भीलवाड़ा 1

पुलिस लाइन भीलवाड़ा 1

रामस्नेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा 1

गुलमंडी रोमियो की रैली भीलवाड़ा गली नंबर 1

वर्धमान कॉलोनी भीलवाड़ा 1

खेड़ा खेड़ा कूट माताजी भीलवाड़ा 1

न्यू पटेल नगर भीलवाड़ा 1

सामुदायिक भवन पंचवटी भीलवाड़ा 10

न्यू हाउसिंग बोर्ड भीलवाड़ा 1

पंचवटी भीलवाड़ा 4

संजय कॉलोनी भीलवाड़ा 1

मजिस्ट्रेट कॉलोनी भीलवाड़ा 1

न्यू बस्ती दादावाड़ी भीलवाड़ा 1

आजाद मोहल्ला सांगानेर 1

भीलवाड़ा हनुमान कॉलोनी 1

भीलवाड़ा आर के कॉलोनी भीलवाड़ा 1

सहाड़ा 5

मांडल 2

सुवाणा 4

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम