Bhilwara news । कोरोना वाररस अब मानो कम्यूनिटी स्प्रेड की और रूख कर है शहर मे अभी एक बालक पॉजिटिव आया है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर के गांधी नगर स्थित जंगी चौक मे रहने वाली एक महिला पॉजिटिव होकर उपचाररत है।
उनके परिजनो के लिए गए सैंपलो मे से आज आई रिपोर्ट मे उस महिला का पुत्र(14) भी पॉजिटिव निकला । इस परिवार से सास-ससुर , देरानी , पति पॉजिटिव है । डाॅ चावला ने बताया की इस परिवार से 18 जनो को क्वारंटाइन किया था ।
अभी इस परिवार से और पोजिटिव आने की संभावनाएं है अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 186 हो गई है उनमे से 132 ठीक होकर घर लौट चुके है तो 9 रोगी और कोरोना से जंग जीतकर घर लौटेंगे ।