
Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर से सटे भदाली खेडा गांव मे एक और महिला कोरोना पॉजिटिव आई है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कॉम को बातचीत मे बताया की यह महिला अपनी देरानी जो पहले ही पोजिटिव होकर उपचाररत है के संपर्क में आई थी और इसका पथि भी दो दिन पूर्व पॉजिटिव देर रात को आई।
इसकी रिपोर्ट भी पोजिटिव आ गई है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 177 हो गई है इनमे से 117 ठीक होकर घर लौट चुके है ।