Bhilwara news/राकेश मीणा माण्डलगढ।भीलवाड़ा जिले मे बजरी माफियो का आतंक इतना बढ गया है की इसका अंदाजा इसी घटना से लगाया जा सकता है की जिले मे लगातार दूसरे दिन सरकारी कार्मिकों की हत्या का प्रयास किया गया ।
24 घंटे पहले जहाजपुर मे एसडीएम के चालक को ट्रेक्टर फे कुचल दिया तो अब नायब तहसीदार कोसकुचलने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही सके आखिर यह बजरी माफिया किथने सरकारी अधिकारियों और कार्मिकों को जान लेंगे और प्रशासन व पुलिस ऐसे ही केवल मुकदमे दर्ज करती रहेगी ?
जिले के मांडलगढ़ थाना से क्षेत्र में सक्रिय बजरी परिवहन माफिया अब पूरी तरह बेखौफ हो गया है। होडा तिरोली रोड पर बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास कर रहे नायब तहसीलदार वेणी प्रसाद सरगरा मय दल की गाड़ी पर ही बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चढ़ाने के प्रयास करने का मामला सामने आया है।
गनीमत यह रही कि नायब तहसीलदार के दल के वाहन चालक ने समय रहते ही अपनी चतुराई दिखाते हुए अपनी कार को पीछे हटा लिया, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
नायब तहसीलदार वेणी प्रसाद सरगरा ने बताया कि उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा के निर्देशन में बजरी माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बजरी भरे ट्रैक्टर ट्राली गुजरने की सूचना मिलने पर उनके दल ने मौकेे पर पहुंच कर बजरी की ट्रॉली को रोकने की कोशिश की तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने रुकने के बजाय तेजी से भागने लगा और ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालक ने उनके दल के वाहन पर भी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन उनके चालक ने वाहन को पीछे कर लिया।
वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दल से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने दूसरी ओर खेत में नीचे उतर गया और दीवार तोड़ता हुआ ट्रैक्टर खाई में जा गिरा और चालक उतर कर खेतों में भाग गया । मौके पर तहसीलदार ने पुलिस को सूचना देकर ट्रैक्टर को क्रेन द्वारा पुलिस थाना मांडलगढ़ में पहुँचाया।
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है इनकी जांच सहायक उपनिरीक्षक गोपाल लाल बैरवा कर रहे हैं ।बजरी परिवहन माफिया पूरी तरह बेखौफ होकर क्षेत्र केे बीगोद काछोला महुआ मानपुरा बडलियास में सक्रिय हैं