भीलवाड़ा मे बजरी माफियाओं के राज को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा हुए नाराज, दिए सख्ती के निर्देश

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा ने जिले में अवैध बजरी माफियाओं को लेकर प्रशासन खनिज विभाग और पुलिस विभाग पर नाराजगी प्रकट करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आज भीलवाड़ा प्रवास के दौरान दिए।

IMG 20201004 WA0019

प्रभारी मंत्री आज भीलवाड़ा प्रवास के दौरान जिला कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिले में अवैध रुप से बजरी के खनन एवं परिवहन की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बजरी माफिया को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। बनास नदी से लगते पुलिस थानों की विशेष गश्त, खान विभाग की विजिलंेंस टीम की प्रभावाी कार्यवाही एवं परिवहन विभाग की ओर से नियमानुसार भारी जुर्माने के माध्यम से बजरी माफिया पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि बजरी माफिया के विकसित होने से ग्रामीण क्षेत्रा में अपराधों में बढोतरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है।

डाॅ शर्मा ने कहा कि राजकीय योजनाओं की सार्थकता  तभी  है जब उनका लाभ संबंधित पात्रा व्यक्तियों को मिल सके। प्रभारी मंत्राी के तौर पर पहली बार भीलवाडा आये डाॅ. शर्मा ने रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।


          डाॅ. शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उनकी सफलता का आयना होता है। इसीलिए अपने विभाग की योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ पूरी तैयारी करके ही बैठक में आवें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी के निर्देश हैं कि कोरोना काल में  अन्य विभागों की योजनाएं बाधित न होने पायें। उन्होंने चम्बल परियोजना, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर विकास न्यास तथा राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा, एडीएम राकेश कुमार, कार्यवाहक जिला परिषद सीईओ एन.के. राजोरा, उप वनसंरक्षक डी.पी. जगावत, एसडीएम रिया केजरीवाल आईएएस सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम