Bhilwara news । जिला प्रशासन की ओर से गठित विशेष टीमों ने 4 दिन में 50000 टन से अधिक बजरी बरामद कर बजरी माफिया की कमर तोड़ कर रख दी है। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट के निर्देशन में एडीएम सिटी एनके राजोरा के नेतृत्व में बनास नदी से लगते क्षेत्रों में 4 दिन में 42 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 50155 टन बजरी बरामद की गई।
इस दौरान 33 वाहन भी सीज किए गए और 9 एफ आई आर दर्ज की गई। खनन विभाग के वरिष्ठ खनन अधिकारी काबरा व खनन अधिकारी आसिफ मंसूरी ने बताया कि विशेष दलों के गठन के साथ ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी। 11 जून को पांच स्थानों पर दबिश देते हुए 22 टन बजरी जब्त करते हुए 5 वाहन सीज किए गए।
12 जून को 16 स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें 616 टन बजरी जब्त करते हुए 15 वाहन सीज किए गए। अभियान की सबसे बड़ी कार्रवाई शनिवार 13 जून को हुई जिससे 11 स्थानों पर दबिश देते हुए 27670 टन बजरी बरामद की गई। साथ ही पांच वाहन सीज किए गए और चार एफ आई आर दर्ज की गई।
इसी प्रकार रविवार को 11 स्थानों पर कार्यवाही करते हुए कुल 21847 टन बजरी व 8 वाहन जप्त किए गए। 5 एफआईआर भी दर्ज की गई। कार्रवाई के दौरान गार्नेट रेत एवं सेपरेटर मशीनों को भी जब्त किया गया।