भीलवाड़ा मे बजरी माफियाओ की प्रशासन ने तोडी कमर, 30 हजार टन बजरी जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news ।  बजरी माफियाओ के आतंक के खिलाफ जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा बनाए गए चक्रव्यूह और लगाई गई टीम ने आज जहाजपुर क्षेत्र मे बजरी माफियो के ठिकानो पर छापे मार 30 हजार टन बजरी बरामद कर 30 वाहन जब्त किए है और 6 मुकदभे दर्ज किए ।।आज हुई कार्यवाही जिले ही नही पूरे राजस्थान मे अब थक की सबसे बडी कार्यवाही है । इस कार्यवाही ने जिला मे बजरी माफियो की कमर तोड कर रख दी है । एस डीएम के चालक पर बजरी माफियो द्वारा टैक्ट्रर से कुचलने और नायब तहसीलदार के वाहन पर बजरी वाहन चढा कुचलने की कोशिश के बाद ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने सख्त कार्यवाही अमल मे लाते हुए एडीएम (शहर भीलवाड़ा) नन्द किशोर राजौरा के नेतृत्व मे एक संयुक्त टीम गठित की जो लगातार दो दिन मे धरपकड कर रही है आज तीसरे दिन बडी कार्यवाही कर धमाका कर दिया ।

एडीएम नन्द किशोर राजौरा के नेतृत्व मे टीम ने बजरी के गोदामो पर छापे मारे और 30 हजार टन बजरी जब्त की है । यह बजरी सरकारी जमीन पर गोदाम बनाकर रखी हुई थी । एडीएम राजौरा ने दैनिकरिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की तीन थानो 6 मुकदमे दर्ज कराए गए है। कोटडी मे 1 पारोली मे 2 तथा बडलियास थाने मे 3 मामले दर्ज हुए हैं । खबर लिखे जाने तक रात 9.30 बजे भी कार्यवाही जारी थी ।

कितने वाहन ज़ब्त

डंपर-5
टैक्ट्रर ट्रोली-25
साढे 4 टन गार्नेट बजरी
5 सेपेरेटर मशीने

रास्ते ऐसे किए बंद

एसडीएम राजौरा ने बताया की बजरी माफियो द्वारा परिवहन के दौरान जो गुप्त रास्ते काम मे लिए जाते थे उनकी पहचान कर ऐसे 20 रास्तों को खोद कर खाईयां बना दी है ।

टीम मे कौन -कौन

प्रशासन से नोडल ऑफिसर एडीएम शहर भीलवाड़ा नन्द किशोर राजौरा, पुलिस विभाग से नोडल ऑफिसर डिप्टी एस पी राहुल जोशी तथा क्षेत्र के थानेदार खनिज विभाग के अभियंता, नायब तहसीलदार आदि थे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम