भीलवाड़ा मे बजरी माफिया के नाक मे कसी नकेल, 5 फैक्ट्रियों पर छापा 22हजार टन फिर बजरी जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara news । जिला कलेक्टर  राजेन्द्र भट्ट के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने बजरी माफिया के विरुद्ध अभियान में एक के बाद एक लगातार सफलता अर्जित की है। एडीएम सिटी एन.के. राजोरा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीमों ने रविवार को कोटडी, बीगोद क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर हजारों टन बजरी, गार्नेट रेत एवं गार्नेट बरामद करते हुए 7 ट्रेक्टर, एक सेपरेटर जब्त किए एवं 5 एफ आई आर दर्ज की।

राजौरा ने बताया कि कोटडी में 4000 टन बजरी बरामद की गई। इसी प्रकार बडलियास क्षेत्रा के गेता पारोली, दोवनी, नाहरगढ़, श्रीपुरा, सोपुरा आदि गांवों में 13800 टन बजरी का अवैध स्टाॅक बरामद करते हुए नष्ट किया गया। बिगोद क्षेत्रा में 5 फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया जहां खटवाड़ा में 515 टन गार्नेट स्टाॅक जब्त किया गया। गेता पारोली में 3500 टन गार्नेट रेत बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान एक सेपरेटर मशीन एवं सात ट्रैक्टर जब्त किए गए। कार्यवाही के दौरान 5 एफ आई आर भी दर्ज की गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम