Bhilwara news । जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने जिले में बजरी के अवैध दोहन, खनन कर्ताओं, परिवहन एवं स्टाॅक पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर खनिज, पुलिस, राजस्व एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने एक्शन लेते हुए जहाजपुर उपखण्ड क्षेत्रा के शक्करगढ, जहाजपुर, पण्डेर व हनुमाननगर थाना क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही कर 59 टैक्ट्रर-ट्राली व अन्य वाहन जब्त किये एवं सघन कार्यवाही जारी है।
अधीक्षक खनि अभियंता भीलवाडा वृत, भीलवाडा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर बजरी माफिया द्वारा बजरी परिवहन के लिये उपयोग में लिये जा रहे समस्त वाहनों को पकडने एवं खान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के अतिरिक्त उन वाहनों का पंजीयन, बीमा, पीयूसी के साथ टैक्ट्रर-ट्रोली का अलग अलग पंजीयन की जांच मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही उक्त दलों को टैकट्रर ट्रोली द्वारा बजरी, पत्थर आदि का परिवहन व्यावसायिक उद्देश्य से करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत व्यावसायिक कर वसूलने की भी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही बिना जीएसटी बिल के परिवहन करते पाये जाने पर अलग से वाणिज्यकर विभाग द्वारा कार्यवाही करने के जिला कलक्टर ने निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को गठित दलों द्वारा जिले की जहाजपुर उपखण्ड क्षेत्रा के सभी थाना क्षेत्रों में औचक धरपकड एवं दबिश की कार्यवाही की गई है।