Bhilwara news । वस्त्र नगरी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम नकाते एक आदेश जारी कर शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है । आदेशानुसार अब शहर मे बाजार शाम 8 बजे की बजाय 6 बजे करनें होंगे दुकानें व प्रतिष्ठान बंद । सायंकाल 6 से प्रातः 5 बजे तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू आमजन की शाम 6 बजे बाद आवाजाही बंद रहेगी।

शहरी सीमा में सार्वजनिक पार्कों में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा खानपान की वस्तुओं का उपभोग विक्रय स्थल पर नहीं कर सकेंगे पैक कर घर ले जाने की होगी अनुमति रविवार को शहरी सीमा में पूर्ण लॉक डाउन यथावत रहेगा।
दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम ने इस मुद्दे को शुरू से जनता की मांग पर जनहित में देखते हुए लगातार खबरों के माध्यम से प्रसारित किया कि करुणा वायरस संक्रमण पर रोकथाम के लिए लॉकडाउन समाधान नहीं बल्कि बाजार और दुकानों प्रतिष्ठानों का समय घटाकर साईं 5:00 बजे या 6:00 बजे कर दिया जाए तो इस पर काफी कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है और आखिर जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर क दिया दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम की है मुहिम आखिर सफल रही