
Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है अभी आई रिपोर्ट में 19 पॉजिटिव है इन्हें मिलाकर भीलवाड़ा में आंकड़ा 2133 पहुंच गया आरआरटी प्रभारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी आई रिपोर्ट में 19 में से सात भीलवाड़ा के हैं इनमें गुलाबपुरा स्थित आर एस एम डब्ल्यू का मैनेजर भी शामिल है
5D 29 शास्त्री नगर भीलवाड़ा
एक 123 पुराना हाउसिंग बोर्ड भीलवाड़ा 2
सिंघवी भवन आहूजा का मोहल्ला भीलवाड़ा
पुलिस लाइन शिव नगर भीलवाड़ा
पुलिस चौकी के पास सदर बाजार भीलवाड़ा
आरसी व्यास भीलवाड़ा
गुलाबपुरा 6
कोठड़ी 4
बनेड़ा 2